अल-रहमानीया क़ब्रिस्तान बहुआरा बुजुर्ग
बिहार दरभंगा,के ग्राम बहुआरा बुजुर्ग में सेकड़ो साल पुराना विशाल क़ब्रिस्तान हैं जो अल-रहमानीया क़ब्रिस्तान के नाम से जाना जाता है , क़ब्रिस्तान लगभग 8 एकड़ में फैला हुआ है, क़ब्रिस्तान के पूर्वी और दक्षिणी छोर से पहाड़ नुमा भिण्ड बना हुआ है और उस भिण्ड के ऊपर एक नेक़ बुजुर्ग का दरगाह यानी मजार है जिसे लोग खास पीर बाबा के नाम से जानते हैं ये खास पीर बाबा के मजार पर दूरदराज के लोग भी आते हैं ज़ियारत के लिए ?
ईस पहाड़ नुमा भिण्ड के ऊपर काई सारे ईम्ली के पेड़ है जो भिण्ड समेत गाँव की ख़ूबसूरती को चार चांद लगाते हैं
ग्राम बहुआरा बुजुर्ग का अल-रहमानीया क़ब्रिस्तान 1629 ईस्वी मे मौजुद था उस वक़्त के मुग़ल बादशाह शाह-जहाँ का दौर था जो मुग़ल सल्तनत से पांचवे मुग़ल बादशाह थें
अल-रहमानीया क़ब्रिस्तान काफ़ी बड़ा और उंचा होने के कारण बहुआरा बुजुर्ग के अलावा आसपास के गांवों से भी मृत्यु शव/मय्यत ईसी मे दफन होते थें,अब सिर्फ आपातकालीन में होते हैं,जैसे की बाढ़ आने पर
सन 1972 के भूमि सर्वेक्षण के बाद बिहार सरकार के तरफ से एक संकेत मिला की क़ब्रिस्तान को सीमित किया जाये
ग्रमीण,क़ब्रिस्तान को सीमित करने के फिक्र में लग गयें और 26 साल बाद
सन 2001 में सभी ग्रमीणो के मशवरा से क़ब्रिस्तान को पंजीकरण(Registration)के लिए न्यायालय में एक केस दर्ज किया 7 एकड़ 28 दशमलव जमीन पर,
ग्रामीणो के तरफ से केस लड़ने का काम
मोo ओवैस पिता मोo अखतर सहाब को दिया गया था और उनका साथ दे-रहें थें
1 मास्टर अंवारुल हक़ साहब
2 मास्टर मसिहुज्जमा साहब
3 मोहम्मद नज़िम साहब
4 अब्दुश शफ़ी साहब
5 मोहम्मद मसलेहुद्दीन साहब(पिता मोo यतिम)
न्यायालय में केस दर्ज किया 7 एकड़ 28 दशमलव जमीन पर,
परंतु बिहार सरकार के तरफ से आदेश/ केस पास कर पंजीकरण किया 7 एकड़ 75 दशमलव जमीन
इस मे दक्षिण व पश्चिम से 7 एकड़ क़ब्रिस्तान है और यह भी आदेश दिया की 30 दशमलव शमशान घाट(समाधि स्थल)समझा जाए
बांकी रकबा 45 दशमलव प्रतीवाद यानी सरकारी ही रहा
क़ब्रिस्तान की भूमि विवरण
केस नंम्बर - 919
धारा -106
आदेश की तारिख 14-11-2002
आदेश दीया की खाता सं 723
खेसरा सं 2371
रकबा 7 एकड़ 75 दशमलव
अल-रहमानीया क़ब्रिस्तान चारो तरफ से खुला होने के कारण बेहुर्मती उठानी पड़ती थी , और ग्रामीणो को ये गवारा नहीं था, क़ब्रिस्तान के सुरक्षा और सही रखरखाव के लिए ग्रमीणो ने सरकार से एक आवेदन पत्र दिया चारो तरफ से सीमा(Boundary) लगाने के लिए,
आवेदन पत्र के अनुसार बिहार सरकार ने एक योजना पास कर दिया क़ब्रिस्तान का सीमा लगाने के लिए
सन 2014/15 मे सरकारी योजनाओं के तहत अल-रहमानीया क़ब्रिस्तान का सीमा (Boundary)लगाया गया : 36,34830 रुपया की लागत से
सीमा यानी बॉन्डरी लगवाने मे योगदानकर्ता व्यक्तियों के नाम
1-मास्टर मसिहुज्जमा साहब
2-मोहम्मद नज़िम साहब
3-अब्दुश शफ़ी साहब
Name of Researchers
1 Amjad Shaikh
2 Tanweer Ahmad(Son of Rafi Ahmad)
Writer : Amjad Shaikh
Website : www.bahuaraabtak.com
Al-Rahmaniya Qabristan Located in the Village Bahuara Buzurg,Darbhanga Bihar-847306